विजली के पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर एसडीएम के भाई की देर रात इलाज के दौरान मौत
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर सकरन थाना क्षेत्र के दुगाना गांव निवासी सुभेच्छ त्रिपाठी (32) उर्फ छोटकऊ पुत्र रामप्रसाद त्रिपाठी जो एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी के छोटे भाई है गुरूवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने घर में पंखा ठीक कर रहा था तभी अचानक पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे लेकर सीएचसी सांडा गये जहां हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया था वहा पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया मृतक अपने सात भाई बहनों में सबसे छोटा था जिसके दो पुत्र थे अंतिम संस्कार पैत्रक गांव दुगाना में किया गया उनके निधन की खबर सुनते ही शुभेच्छ त्रिपाठी उर्फ छोटकउ के दरवाजे पर क्षेत्रीय ग्रामीण व रिश्तेदारों का तांता लग गया मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई और भारी संख्या में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी और शोक संवेदना ब्यक्त की है दूसरी तरफ भाई का निधन सुनकर एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी व उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे