अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर (सू0वि0) अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला पोषण समिति के सदस्य एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद के अधिकारियों बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम बैठक का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के कायाकल्प में जनपद सीतापुर टॉप 3 स्थान पर है एवं पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों की वजन फीडिंग 95 प्रतिशत है एवं आंगनबाड़ी, आशा, ए0एन0एम0 के सहयोग से ई-कवच फीडिंग अधिकतर परियोजनाओं की शतप्रतिशत हो गई है। बाकी जहां की फीडिंग पूरी नही हुयी है, वहां पर के सैम बच्चों की सूची तैयार कराते हुये एम0ओ0आई0सी0 एवं एन0एन0एम0 को उपलब्ध करा दी गई है जिसे जल्द ही शतप्रतिशत करा लिया जाएगा।
जनपद में वर्ष 2022-23 में 8 परियोजना कार्यालय के निर्माण के लिए स्वीकृत प्राप्त हुई, जिसमें से 6 परियोजना कार्यालय लिंटर स्तर का कार्य पूर्ण हो चला है एवं 2 परियोजना कार्यालय परसेंडी एवं महोली में लेआउट हो चुका है, जल्द ही वहां पर भी काम शुरू करा लिया जायेगा।