जान से मारने की नियत से पिता ने पुत्री के सिर पर मारा डंडा गम्भीर रूप से घायल ।
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर निवासिनी निशा पुत्री अनिल कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उसकी मां का बीते समय देहांत हो चुका है । तथा पिता अनिल कुमार का गांव की किसी अन्य महिला से नाजायज संबंध बना हुआ है । जिससे वह हर समय उसको प्रताड़ित करके जान से मारने की कोशिश करते रहते है । पीड़िता का आरोप है । कि आज उसका बीए सेकेंडियर का पेपर वामदेव सिंह महाविद्यालय सिधौली में लगा हुआ था । परंतु पिता द्वारा जान से मारने की नियत से उसके सिर पर डंडा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है । पीड़ित किशोरी ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपी पिता के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रोटेक्शन में पेपर दिलाए जाने की मांग की हैं ।