सीएचसी अधीक्षक कसमंडा डॉ अरविंद बाजपेई व समस्त स्टाफ ने फूल माला पहनाकर दी भावभीनी विदाई
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमण्डा मे सन 1992 से ए एन एम के पद से स्वास्थ्य सेवाए शुरू करने वाली रामप्यारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा मे हेल्थ विजिटर के पद पर प्रमोशन होने तक का लम्बा सफर तय करने के बाद आज सेवानिवृत्त हो गयी उनके सेवानिवृत्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सजाकर रामप्यारी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ ने रामप्यारी को फूलमाल पहनाकर अंगवस्त्र व उपहार देकर भाव भीनी विदाई दी इस मौकेपर सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई, डॉक्टर कामरान वर्तिका गुप्ता,बी पी एम कोहिनूर सिंह, फार्मासिस्ट एस पी सिंह, अतुल शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी निर्मला नन्दिनी, वार्ड ब्वाय झब्बू लाल, कीर्तिकमल मिश्रा,स्टाफ नर्श बन्दना,पूनम,आराधना,प्रतिष्ठा,मेल नर्श कुशाग्र धुर्वे , के साथ स्वास्थ्य विभाग का समस्त स्टाफ व सभी ए एन एम उपस्थित रही