विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायत सीता रसोई की सोनारी गांव में बज बजा रही नालिया सड़क के ऊपर जलभराव
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायत सीतारसोई के सोनारी गांव में बज बजा रही नालिया व नालियों के ऊपर लगातार जलभराव बना रहता है इस समय बरसात के कारण नालियों के क्या कहने लगातार पानी एक जगह एकत्रित रहने से ग्रामीणों को कहीं ना कहीं बीमारी की शंका लगातार बनी रहती है ग्रामीणों ने अपनी जिंदगी लगाई दांव पर ग्रामीणों का आरोप है इस विषय में ग्राम प्रधान को कई बार अवगत भी कराया गया लेकिन ग्राम प्रधान ने साफ सफाई ना करवा कर गंदगी बरकरार रखने का बीड़ा उठा रखा है वहीं पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से इंडिया मार्का हैंड पंप खराब है प्रधान जी ने उसको भी सही कराना उचित नहीं समझा वहीं पर सूत्रों की माने तो प्राथमिक विद्यालय परिसर सोनारी के अंदर लगा इंडिया मार्का नल प्रदूषित पानी देता है जिसे बच्चे पी रहे हैं और वहीं पर उसी पानी से रसोईया मिड डे मील भी बनाया जाता है लगातार बच्चों को बीमार होने की संभावना बनी हुई है इस मौके पर सुंदरलाल मिश्रा शैलेश मिश्रा रमाकांत मिश्रा तेज कुमार मिश्रा सोमू मिश्रा अंशुमान राम नरेश विश्वकर्मा रामबली पाल विजयपाल कमलेश मिश्रा दिनेश मिश्रा मनोज मिश्रा चंद्र प्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ग्रामीणों में पूरी तरीके से काफी रोष व्याप्त है इस मामले को लेकर के जब एडीओ पंचायत कसमंडा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार जिस दिन मेरा रोस्टर वहां पर लगेगा तो मैं दिखवा लूंगा वहीं पर ग्राम विकास अधिकारी सीता रसोई से बात की गई तो उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत सीता रसोई में जो सफाई कर्मी नियुक्त है वह सुनता ही नहीं है किसी की अपनी मनमानी चलाता रहता है इसकी कई बार मैंने शिकायत की है अपने उच्च अधिकारियों से उसके बाद भी सफाई कर्मी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहा
इस मामले को लेकर जिला विकास अधिकारी सीतापुर हरिश्चंद्र प्रजापति प्रभारी खंड विकास अधिकारी कसमंडा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा जब यह हाल है जिला विकास अधिकारी मौजूदा खंड विकास अधिकारी कसमंडा का तो सोचिए क्षेत्रीय लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हैं अब हमारे कसमंडा ब्लॉक में भी जिले पर का अधिकारी बैठा हुआ है तो यह सब छोटी-बड़ी समस्याओं का तुरंत निस्तारण करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है उच्च अधिकारी यदि धरातल पर काम देखें तो सब कुछ खुलकर सामने आ जाएगा फिलहाल अब इस मामले में उच्चाधिकारी कितना संज्ञान लेते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा