प्लाटून कमांडर सहित दो होमगार्डों का हुआ विदाई समारोह
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
थाना कमलापुर में आज उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में होमगार्ड के पद पर कार्यरत शीतला सिंह चौहान प्लाटून कमांडर कंपनी कसमंडा, मोहम्मद मुख्तार अली होमगार्ड सीताराम गुप्ता होमगार्ड का आज सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर कमलापुर में थाना प्रभारी सतीश चंद के द्वारा सेवानिवृत्ति तीनो कर्मियों का फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र, उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गई ।इस अवसर पर उप निरीक्षक आरके सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, शिव प्रसाद यादव प्लाटून कमांडर कृष्ण कुमार कंपनी कमांडर, सूर्य बली प्लाटून कमांडर सहित रामेंद्र प्रसाद कौशलेंद्र सिंह बृजेश मिश्रा सहित होमगार्ड व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।