संस्कृतिक कार्यक्रम शिव ताण्डव एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

संस्कृतिक कार्यक्रम शिव ताण्डव एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

नैमिष टुडे

अभिषेक शुक्ला

सिधौली-आज सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रवींद्र नाथ टैगोर ग्रामोत्थान एवं शिक्षा प्रसार संस्थान के द्वारा आयोजित शिव ताण्डव व एवं कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन श्री मानेस्वर महादेव धाम,ग्रामसभा जल्लाबाद, सिधौली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय कौशल किशोर जी के प्रतिनिधि श्री अमित मोहन जी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय रामनिवास विश्वकर्मा जी भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा माननीय डॉ ओमप्रकाश पाण्डेय तहसील सिधौली सरसंघचालक, माननीय प्रेमदीप जयसवाल जिला पंचायत सदस्य कसमंडा माननीय लवकुश त्रिवेदी जी के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम रत्ना दुबे एंड पार्टी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गईं। एवं एक शिव ताण्डव पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। रत्ना दुबे जी की टीम के द्वारा कई शिव गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं शिव ताण्डव का मंचन किया जिसको कार्यक्रम में आये हुए दर्शकों ने खूब सराहा एवं खूब तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में कहा कि भोलेनाथ जीके पवित्र सावन माह में सतयुग काल के प्राचीन मंदिर श्री मानेस्वर महादेव जी के प्रांगण में शिव ताण्डव का बहुत ही अच्छा कलाकारों के द्वारा मंचन किया गया। और कहा कि अब इस तरह के कार्यक्रम हमारे समाज से विलुप्त होते जा रहे हैं जोकि हमारी भारतीय संस्कृति हैं लेकिन संस्था रवींद्र नाथ टैगोर ग्रामोत्थान एवं शिक्षा प्रसार संस्थान को हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि आप प्रयास करके भारत सरकार से ऐसे कार्यक्रम हमारे क्षेत्र में लाये और आपसे आशा है कि आप ऐसे ही निरंतर कार्यक्रम हमारे जनपद सीतापुर में आप करते रहेंगे एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत सफल कार्यक्रम की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही विशिष्ट अतिथि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सुनील शुक्ला जी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से श्री विमल कुमार शुक्ला देवेश शुक्ला शैलेन्द्र मिश्रा आर के चौरसिया उपेन्द्र मिश्रा अविनाश प्रताप सिंह राहुल अवस्थी राकेश सिंह राहुल श्रीवास्तव धीरज मिश्रा, पंकज मिश्रा, ज्ञानेश पाल कमलेश अवस्थी, दीनू शुक्ला साथ साथ समस्त ट्रस्ट के सदस्य आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अंत में संस्था अध्यक्ष फलेश बाजपेई जीने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगणों का एवं दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की एवं भन्डारे का प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: