रेंजर दिनेश गुप्ता के निर्देशन में हुआ बृहद पौधा रोंपड ।
मिश्रित सीतापुर / प्रदेश शासन द्वारा कराए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासखंड मिश्रित में ग्राम पंचायत बरमी के रोजगार सेवक अमित कश्यप , पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार व प्रधान आरती देवी के द्वारा ग्राम पंचायत में वृहद वृक्षारोपण कार्य कराया गया । ग्राम पंचायत अकबरपुर में ग्राम प्रधान बक्खन बेग , ग्राम पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया । ग्राम पंचायत नरसिघौली में नवागत खंडविकास अधिकारी प्रवीन जीत व ग्राम प्रधान वेद प्रकाश एवं पंचायत सचिव संजीव कुमार ने पौधारोपण किया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में एक गोष्ठी का आयोजन कर खंडविकास अधिकारी ने सभी ग्रामीणों को जादा से जादा पौधारोंपण करने की अपील की । इस अवसर पर उन्होने कहा कि बृक्ष हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है । बृक्षों से हमे छाया और आक्सीजन प्राप्त होती है । हमारा मानव जीवन इन बृक्षो के सहारे ही चलता है । इस लिए सभी लोग खाली पड़ी भूमि में पौधे अवस्य लगाऐं । इस मौके पर रेंजर दिनेश कुमार गुप्ता व डिप्टी रेंजर समर सिंह व्दार वन रेंज क्षेत्र में आज , 64 हजार पौधों का रोंपड कराया गया ।