सिधौली कोतवाली के दीवान पारसनाथ पर आखिर कब होगी कार्यवाही बना चुनौतीपूर्ण विषय

सिधौली कोतवाली के दीवान पारसनाथ पर आखिर कब होगी कार्यवाही बना चुनौतीपूर्ण विषय

 

 

नैमिष टुडे

अभिषेक शुक्ला

सिधौली -सीतापुर /स्थानीय कोतवाली में तैनात दीवान का आलम यह है कि “बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुबहान अल्ला” जो अपनी दोषित कारगुज़ारियों के चलते कोतवाली की ही नहीं पुलिस विभाग की छवि को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है भले ही प्र्रदेश में डबल इंजन सरकार की योगी राज में महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ का नारा देती नहीं थक रही है पर यहां कोतवाली का दीवान व इनके चहीते आपराधिक प्रवृत्ति के लोग महिलाओं से अभद्रता करते नहीं थक रहे हैं/

       कोतवाली क्षेत्र में महिला पत्रकार को कवरेज करना पड़ गया भारी आपको बता दें कि संतनगर पुर्वी की महिला पत्रकार ने प्रशासनिक अधिकारियों पत्र भेजते हुए सिधौली कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि महिला पत्रकार के द्वारा मोहल्ले में ही देर रात गए दो पक्षों में लडाई झगड़ा हो रहा था जिसकी जानकारी मुझे मिली और मैं जाकर वहां वीडियो बनाने लगी विडियो बनाते देख संतोष व उसकी पत्नी बेटी ने वीडियो को बनाने के लिए महिला पत्रकार को मना किया पत्रकार ने जब वीडियो बनाना बंद नहीं किया तो गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि तुमको जान से मरवा देंगे धमकी देने के साथ ही धक्का मुक्का भी दिया महिला पत्रकार ने जब कहा कि हम तुम्हारी शिकायत लिखित सिधौली कोतवाली में देंगे तो संतोष ने कहा कि तुम चाहो जहां जाओ जो मन में आये करना सिधौली कोतवाली में पारस नाथ दिवान तैनात रहेंगे तब तक कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है क्योंकि दीवान के दारू मुर्गे की व्यवस्था मै करता हूं/

      महिला पत्रकार ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र में सिधौली कोतवाली के दीवान के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने की मांग की है। पीड़ित महिला पत्रकार ने शिकायती पत्र में कहा कि क्षेत्र के अपराधियों को संरक्षण देने का काम दीवान के द्वारा किया जाता है। अगर पुष्टि करने के लिए दीवान का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी इतना ही नहीं इस से पूर्व नगर की ही एक महिला दीवान पारसनाथ पर दलित महिला सुशीला रावत लगा चुकीं हैं जो न्याय पाने के लिए न्यायालय तक जा पहुंची है /

        कोतवाली में तैनात दीवान पारसनाथ की दोषित कारगुज़ारियों के चलते अभी चन्द दिनों ही बीते हैं कि एक पत्रकार के सामने घूस मांगने पर मन्दिर तक कोतवाल को जाना पड़ा मन्दिर में कसम से मुकर जाने पर कोतवाल को शर्मिन्दा होना पड़ा था लोगों के सामने कोतवाल ने मन्दिर पर ही जमकर दीवान को खरी-खोटी सुना कर फजीहत की गई थी पर बाज नहीं आ रहा है पुलिस विभाग की फजीहत करने में/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें