नगरपालिका महमूदाबाद क्षेत्र की सड़कें गड्ढे में हुई तब्दील
:जिम्मेदार बने अनजान
नैमिष टुंडे सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद (सीतापुर) सावन का महीना चल रहा है जिसमें कांवड़ियों को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है हाल ही में बनीं सड़कें एक बार पुनः गड्ढों में तब्दील हो गई!
सूत्रों की माने तो खाऊ कमाऊ के चलते मरम्मत का कार्य इतना घटिया रहा कि मात्र
रहा कि मात्र कुछ ही दिनों में उक्त सड़कें खराब हो गई और गड्ढोंमें पानीं भरनें से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं आज एडीएम रामभरत तिवारी ने नगरपालिका पर फटकार लगाते हुए सड़कों की मरम्मत कराए जानें पर तत्काल आदेश दिया ,और बताया कि माननीय मुख्य मंत्री जी का सख्त आदेश है कि प्रदेश की वह सड़कें गड्ढा मुक्त हों जिनसे कावड़ियों का आवागमन होता हो, लेकिन नगर की सड़कों का दुर्भाग्य है कि यहां की तमाम सड़कें गड्ढा युक्त पाई जाती हैं, नगर पालिका की लापरवाही से सरकारी पैसों का हो रहा है दुरुपयोग!
तत्काल प्रभाव से इस विषय पर काम किए जानें हेतु निर्देशित किया,