विद्यालय के प्रधानाचार्य नाम कुछ और है चला रहे कुछ और डॉ राम मनोहर लोहिया हटाकर लोहिया इंटर कॉलेज
सीतापुर
संवाददाता छैला बिहारी सिंह
सीतापुर तंबौर आपको बताते चलें कि तंबौर में एक कॉलेज बना हुआ है जिसमें की जिसका नाम डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज है और जिसमें से काफी दिनों से प्रधानाचार्य द्वारा राम का नाम हटाकर लोहिया इंटर कॉलेज तंबौर लिखवा रखा है जोकि पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सीनू बजरंगी द्वारा प्रखंड बेहटा बजरंग दल बताते हुए कहा है की
कस्बा तंबौर के अंदर एक इंटर कॉलेज बना हुआ है जिसका पूरा नाम डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज तंबौर सीतापुर है परंतु पिछले 6 सालों से विद्यालय प्रबंधक के द्वारा विद्यालय के प्रचार-प्रसार सामग्री पर य किसी भी और चीज पर राम जी का नाम नहीं डाला जाता है और विद्यालय के मेन गेट पर भी इंटर कॉलेज का पूरा नाम नहीं डाला जाता है इंटर कॉलेज का पूरा नाम ना डाल कर उस विद्यालय का नाम और प्रचार प्रसार लोहिया इंटर कॉलेज के नाम से करते हैं
विद्यालय से रामजी का नाम हटाकर क्या साबित करना चाहते हैं
बजरंग दल कड़ी निंदा करता है अगर 1 हफ्ते के अंदर विद्यालय के प्रचार प्रसार सामग्री और विद्यालय के गेट पर अगर राम जी का नाम पूरा नहीं डाला गया तो बजरंग दल कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा सुधार होना चाहिए की बजरंग दल मामले को जल्दी संज्ञान में लेगा