सिद्धू को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा।
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की निराशाजनक हार के बाद कांग्रेस की पंजाब ईकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो कहते हुए नजर आए कि जिन लोगों ने सिद्धू के लिए गड्ढे खोदे वे उनसे 10 गुणा ज्यादा गहरे गड्ढों में दफन हो गए। उन्होंने ये भी कहा कि कहीं से फिर शुरूआत करनी पड़ेगी, चिंता नहीं चिंतन करना पड़ेगा, फैसला जनता की अदालत में हो गया हैवहीं, शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “मेरा लक्ष्य पंजाब का उत्थान है। पंजाब के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। जो पंजाब को प्यार करता है वो हार जीत नहीं देखता। लोगों की आवाज में परमात्मा की आवाज है।” बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे गुरूवार को सामने आ चुके हैं। इस बार कांग्रेस को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा।।