जनपद जौनपुर की विद्युत व्यवस्था बद से बदतर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति ढाक के तीन पात
जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे
आइए आपको बताते चलें इस समय किसानों को धन की नर्सरी की डालने में दिन रात एक कर किसान नर्सरी को लेकर कर चिंतित हैं वहीं बदलते मौसम के कारण तापमान 40से 48 डिग्री सेल्सियस है आम आदमी भी भीषण गर्मी के चपेट में है दूसरी तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं विद्युत कर्मचारी बदलापुर का उप केंद्र भटपुरवा में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था तो दम तोड़ रही है न तो विद्युत आने का कोई समय निर्धारित है नहीं जाने का स्थिति यह है कि कम से 8 घंटे की आपूर्ति भी विभाग करने में असमर्थ है 8 घंटे की विद्युत आपूर्ति में कम से कम 50 बार कटौती की जाती हैऔर तो और जेई साहब का फोन करने पर भी फोन नही उठता है ऐसे में आलम यह की ग्रामीण क्षेत्र का में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा है अंधेर नगरी धांम धूसर राजा टका सेर खाजा टका सेर ….. कि कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। बिजली चेकत की तरह आती है और हवा की तरह जाती है और आपूर्ति न तो रात्रि ठीक है और ना दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित मानकों का कोई मापदंड निर्धारित नहीं है बिजली व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस समस्या की तरफ आकृष्ट कराया है लेकिन
देखना है कि कार्रवाई होती है की नही