मरीजों की मदद के लिए आगे आये पंकज जैन, दान किया पंखा
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद (सीतापुर)
महिला अस्पताल में तीमारदारों के लिये पंखे की व्यवस्था न होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी संस्था स्व. प्रभाव जैन मानव सेवा समिति की ओर से अस्पताल प्रशासन को एक पंखा दिया गया जिससे वह उचित स्थान पर लगाया जा सके और मरीजों और तीमारदारों को दिक्कत न हो। समिति के सचिव पंकज जैन ने अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुॅंचकर अधीक्षक डा. विवेक कनौजिया को पंखा भेंट किया वा तुरन्त ही पंखे को लगवा भी दिया गया। ज्ञात हो कि स्व. प्रभाव जैन मानव सेवा समिति लगातार समाजसेवा से जुड़े कामों में सक्रिय रहती है। सचिव पंकज जैन द्वारा किये गये कार्य की क्षेत्र के लोगो ने प्रशंसा की।