धरातल पर आपना अस्तित्व खो चुकी अधिकांश ग्राम पंचायतो की अम्रत वाटिका
अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर
कसमंडा
मनरेगा योजना के अंतर्गत कराऐ गऐ कार्यो मे हुए पैसो का दुरुपयोग देखना है तो डी डी ओ सीतापुुर हरिशचन्द प्रजापति के प्रभार वाले ब्लाक कसमण्डा चले आइऐ हकीकत आप के सामने खुद ब खुद आ जाएगी इस विकास खण्ड क्षेत्र मे मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत ललवा, नेवराजपुर, अधना सधना, आदि ग्राम पंचायतो मे मनरेगा योजना के लाखो रूपए खर्च करके अम्रत वाटिका की स्थापना कराकर हरेभरे पौधे लगवाए गए लेकिन काम पूरा होने के बाद आज तक ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, व ब्लाक के किसी कर्मचारी ने अम्रत वाटिका की तरफ मुणकर देखाना मुनासिब नही समझा यही कारण है की एक वर्ष पूर्व ब्लॉक कसमण्डा की विभिन्न ग्राम पंचायतो मे स्थापित करायी गयी अम्रत वाटिका वर्तमान समय मे धरातल पर अपना अस्तित्व खो चुकी है जो विडियो फोटो मे साफ तौर पर देखा जा सकता है कसमण्डा छेत्र मे अब अम्रत वाटिका की गणना मात्र कागजो पर की जा सकती है और अम्रत वाटिका के रख रखाव के नाम पर पंचायत के खाते से मोटी रकम निकालकर खर्चा की जा रही है जब इस विषय पर ए .पी .ओ . मनरेगा चन्द्रप्रकाश से टेलीफोन पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होने कहा हम अभी काम मे विजी है आप से बाद मे बात करेगे इस हिसाब से तो यही लगता है कि अब कसमंडा ब्लॉक की नैया भगवान भरोसे है