एप्जा के चीफ कोआर्डिनेटर अनुराग सारथी ने की साथी पत्रकारों से भेंट

एप्जा के चीफ कोआर्डिनेटर अनुराग सारथी ने की साथी पत्रकारों से भेंट

सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा

महमूदाबाद ( सीतापुर ) जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद

स्थित बेंचू पहलवान मैरिज लाॅन में एप्जा के स्थानीय मीडिया पदाधिकारियों द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई उक्त कार्यक्रम में एप्जा के संरक्षक एवं ऑल इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, प्रदीप सिंह तहसील अध्यक्ष आप्जा एवं महामंत्री अर्पित शुक्ल सहित समस्त पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया, पत्रकार साथियों से संबोधन में सारथी ने प्रेस रिपोर्टिंग करनें वाले साथियों को रिपोर्टिंग में हो रही दिक्कतों का जिक्र किया और आह्वान किया कि पत्रकार बन्धुओं को ऐसी परिस्थिति में जब नेता, अधिकारी,पुलिस और तमाम मामलों में दलाली करनें वाले लोग टार्गेट करनें में जुटे हुए हैं ऐसे में रिपोर्टर के साथ खड़ा होनें वाला कोई तो होना चाहिए, उन्होंने अपनें व्यक्तव्य में आगे कहा कि अगर हम संगठित रहेंगे तो विषम परिस्थितियों में सब एक सुर में खड़े होकर किसी भी परिस्थिति का सामना करनें में सक्षम रहेंगे और यदि संगठित नहीं रहे तो हम सभी अपनें साथी पत्रकारों के ऊपर बीत रही कार्यवाही रोज ही पढते, सुनते रहतें हैं।

इसलिए अब उपर्युक्त समय है जब हम सब एक संगठित होकर एक संगठन के हिस्सेदार बनें,

कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों में प्रमुख रूप से अनुज कुमार जैन, राम निवास गुप्त, पवन सिंह, सूरज विश्वकर्मा, अंजू सिंह, सुनीता गौतम, मनोज पासवान, सुरेन्द्र वर्मा, सुनील वर्मा, इरफान मंसूरी, जितेन्द्र कुमार, पप्पू रिजवी, अब्दुल्ला खान, दिलीप त्रिपाठी, सुधीर कुमारमिश्राआदि स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें