भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा ग्रामसभा ग्राम सभा मवैया पहलवान
ग्राम प्रधान को बर्खास्त और सचिव को सस्पेंड करने की मांग
शंकरगढ़, प्रयागराज । विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मवैया पहलवान में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्राम वासियों ने प्रयागराज डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामसभा मवैया पहलवान में सरकारी काम को लगातार प्रधान द्वारा हजम किया जा रहा है और पंचायत सचिव साथ दे रहे हैं। जिसको लेकर ग्राम वासियों ने प्रधान और साथ देने वाले पंचायत सचिव को सस्पेंड करने की मांग की है ।मवैया पहलवान ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप पिछले साल से ही लगाते चले आ रहे हैं।अब प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज करने की मांग कर रहे हैं। अगर पंचायती राज विभाग जिले के सक्षम अधिकारी से जांच करवाई जाए तो ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव दोषी पाए जाएंगे ।जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। फर्जी विकास कार्यों के नाम पर 14 वें और चतुर्थ वित्त आयोग के करीब लाखों की रकम निकाल ली गई है ।जांच सही से की जाए तो खडंजा, हैंडपंप ,पौधारोपण, पंचायत भवन निर्माण, चकमार्ग निर्माण, अमृत सरोवर निर्माण, हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया गया है। बगैर पंचायत की बैठक में स्वीकृत के बगैर ग्राम निधि से लाखों की रकम निकालली जा रही है ।ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की निष्पक्षता से जांच करवाने की ग्राम वासियों ने मांग कर रहे है। ग्राम वासियों की माने तो जांच में ग्राम प्रधान एवं सचिव खर्च का हिसाब नहीं दे पाएंगे।