सीतापुर तहसील क्षेत्र के खजुरिया गांव में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में बनाई गई पानी की टंकी का निरीक्षण किया।

सीतापुर तहसील क्षेत्र के खजुरिया गांव में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में बनाई गई पानी की टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पानी की टंकी का निर्माण 1.98 करोड़ की लागत से किया गया है। यहां 7500 लीटर की क्षमता की पानी की टंकी व सोलर पैनल से चलने वाले 7.5 हॉर्स पावर के जल पम्प को स्थापित किया गया है। जाफरीपुरवा व खजुरिया गांव की 1275 आबादी में जाफ़रीपुरवा में 85 व खजुरिया में 133 परिवारों को पेयजल कनेक्शन दे दिया गया है। खजुरिया गांव में पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एक आयोजित समारोह में घर-घर पेयजलापूर्ति के लिए बनाई गयी पानी की टंकी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने गांव के निःशुल्क बोरिंग योजना के लाभार्थियों व जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत लोगों को उनके घरों में पेयजल की आपूर्ति करने के लिए पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। देश व प्रदेश की सरकार आमजनमानस को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए निःशुल्क बोरिंग दी जा रही है। जिससे वे अपने खेतों की सिंचाई कर बेहतर फसल का उत्पादन कर सकें। किसानों को मुख्यमंत्री योजना के माध्यम से उथले, मध्यम व गहरे नलकूपों की योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण लाभार्थियों से भी संवाद किया। कार्यक्रम स्थल पर पानी की टंकी के पास उन्होंने अशोक वृक्ष के पौधे का रोपण भी किया।

इस दौरान तहसीलदार विनोद सिंह, लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता हरिश्चन्द्र गुप्ता, सहायक अभियंता रामेश्वर सिंह, जल निगम के अधिशाषी अभियंता आलोक पटेल, कार्यदायी संस्था एल0 एंड टी0 के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष मोहन्ती, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें