एआरटीओ व्दारा कस्बा मिश्रित में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान ।

एआरटीओ व्दारा कस्बा मिश्रित में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान ।

मिश्रित सीतापुर / एआरटीओ संजय गुप्ता द्वारा आज कस्बा मिश्रित में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई । जिसमें एक बैटरी आटो रिक्शा व एक मारुती वैन के कागज पूर्ण न होने पर चालान किया गया । इसके पहले अभी हाल ही में एआरटीओ द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था । उसमें भी कई बैटरी आटो रिक्शा वालों के चालान कर खाना पूर्ती कर दी गई थी । जब कि कस्बा मिश्रित में महंत पुलिया से लेकर नहर चौराहा स्थित त्रिवेदी फिलिंग स्टेशन तक सीतापुर हरदोई मार्ग के दोनों ओवरलोड मौरंग , बालू भरे ट्रक भोर 4 बजे से 10 बजे तक खड़े रहते हैं । यहां पर यह ट्रक संचालक मौरंग बालू विक्री का बाजार बना रखा है । जिससे इस मार्ग पर 10 बजे तक आवागमन किसी खतरे से कम नही है । कई बार हादसे भी हो चुके है । परंतु एआरटीओ की उन पर कभी नजर नहीं पड़ती हैं । इतना ही नहीं सीतापुर हरदोई मार्ग पर चलने वाले डग्गामार वाहन विक्रम टैंपो , टाटा मैजिक आदि वाहनों को परिवहन विभाग ने मात्र 7 सवारियों का अनुमन्य परमिट दिया है । वह भूसे की तरह सवारियां भरकर उनके सामने से फर्राटे भरते रहते हैं । वहीं सीतापुर हरदोई मार्ग पर आधा सैकड़ा तक चलने वाली मिनी बसें जिनको परिवहन विभाग ने मात्र 27 सवारियों का अनुमन्य परमिट जारी किया हैं । वह भी भूसे की तरह सवारियां भरकर बराबर उनके सामने से गुजरती रहती हैं । परंतु उनको कोई बड़े वाहन नियमों का उल्लंघन करते दिखाई नहीं देते है । काफी जन शिकायतों पर वह कस्बा मिश्रित आकर दो चार बैटरी आटो रिक्शा वालों का चालान करके खानापूर्ती कर लेते हैं । जिसकी तरफ जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: