पानी की टंकी के लिए चिन्हित जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा हो रहा निर्माण शासन प्रशासन मौन

पानी की टंकी के लिए चिन्हित जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा हो रहा निर्माण शासन प्रशासन मौन

अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर

केंद्र सरकार ने हर घर योजना के तहत समस्त ग्राम पंचायतों में पानी टंकी निर्माण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भरे मंच से जल जीवन मिशन योजना को लेकर कई दावे कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ज्यादातर ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी के निर्माण कार्य को संपन्न कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली के ग्राम पंचायत हीरपुर ब्लाक कसमंडा कुछ दबंगों ने पानी की टंकी के निर्माण का कार्य रुकवा दिया है ग्राम प्रधान हीरपुर नीरज त्रिपाठी ने बताया कि गाटा संख्या 129 रकबा 0.240 हेक्टेयर की जमीन राजस्व अभिलेखों में नवीन परती के नाम पर दर्ज है उन्होंने बताया कि 17 मार्च 2023 को लेखपाल कानूनगो और पुलिस बल द्वारा भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर मैपिंग आदि का कार्य संपन्न किया गया था और पानी की टंकी के निर्माण के लिए इस भूमि को चिन्हित किया गया था लेकिन जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तभी गांव के ही अवध बिहारी, राम आसरे व मोहनलाल पुत्र गढ़ भगवानदीन तथा उनके परिजनों ने उसी जमीन पर कई पक्के मकान बने होने का दावा करते हुए इस भूमि पर अपने पट्टे की बात बताई थी जिस पर उप जिलाधिकारी सिधौली ने उन लोगों को पट्टे के कागज को 3 दिन में पेश करने के निर्देश दिए थे ग्राम प्रधान नीरज त्रिपाठी की माने तो आज तक आरोपी गणों ने आवासीय पट्टे के कोई कागज पेश नहीं किए बल्कि उसी भूमि पर दोबारा कब्जा करने के नियत से निर्माण कार्य शुरू किया था ग्राम प्रधान हीरपुर ने बताया कि 2 माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है जिसकी वजह से शायद तहसील प्रशासन अभी तक ग्राम प्रधान की शिकायत पत्र के बाद भी कोई संज्ञान नहीं ले रहा है अगर भाजपा का कोई बड़ा नेता इन दबंगों के साथ मिलकर सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना को अवरुद्ध करवा रहा है तो यह सरकार की छवि के लिए खराब है इससे पहले भी तहसीलदार सिधौली ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से की गई है आगामी सोमवार को टीम का गठन किया जाएगा जिसके बाद जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कराई जाएगी उसके बाद आज सोमवार को फिर ग्राम प्रधान ने सिधौली तहसीलदार साहब से बात की तो उन्होंने बताया कि आप परेशान ना हो बार-बार मुझसे ना कहें मैं बहुत जल्द टीम का गठन करके जांच करवा कर उचित कार्यवाही करूंगा अब सवाल यह उठता है कि पीड़ित जब तक सुनी नहीं जा रही है तब तक के लिए वह क्या करें दूसरी तरफ दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी है सिधौली तहसील का शासन-प्रशासन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को चार चांद लगाता दिखाई दे रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: