अवैध प्रेम सम्बन्ध को लेकर युवक की गला रेतकर हत्या

अवैध प्रेम सम्बन्ध को लेकर युवक की गला रेतकर हत्या

जलालपुर के इजरी गांव का था मृतक

जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दूबे

जफराबाद क्षेत्र के प्रयागराज जफराबाद रेल प्रखंड पर रामदास पुर गांव के पास गुरुवार को रेल लाइन के बगल में एक 30 वर्षीय युवक की लाश मिली।युवक की गला रेतकर हत्या की गयी थी।घटना की सूचना पुलिस तथा डॉग स्कॉयड व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी।

उक्त रेलवे लाइन के एकदम नजदीक एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पर चौकी प्रभारी आशीष पांडेय मौके पर पहुंच गए।उन्होंने घटना स्थल के बगल में एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पड़ी देखा।बाइक की सीट टँकी तथा सीट व अन्य स्थान पर खून के छींटे थे।पुलिस को पहले तो लगा कि शायद ट्रेन से गिरकर कोई घटना हुई हो।लेकिन बाइक तथा अन्य तथ्यों को देखकर पुलिस को शक होने लगा।पुलिस घटना के खुलासे में लग गयी।थोड़ी देर बाद पुलिस को पता चला कि घटना स्थल से 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के मिसिरपुर गांव में मिसरी लाल के घर के बरामदे के फर्श पर खून तथा हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू पड़ा है।यह जानकारी होते ही थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मौके पर पहुंच गए।उसके बाद एसपी सिटी बृजेश कुमार,सीओ कुलदीप गुप्ता डॉग स्कॉयड फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गयी।घटना स्थल पर पूछताछ तथा मिली बाइक से मृतक युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र लालमन निवासी इजरी थाना जलालपुर का रहने वाला था।वह मिसरीलाल के घर काफी दिनों से आता जाता था।संदीप ऑटो रिक्शा चलाता था।बताया जाता है कि मिसरीलाल की छोटी लड़की कल्पना अपने पति अजय कुमार के साथ मायके में ही रहती है।गांव के लोगों के मुताबिक संदीप कुमार का मिसरी लाल की पुत्री से प्रेम सम्बन्ध बन गया था।वह अक्सर यही रात को रुकता था।घटना की जानकारी कल्पना के पति अजय कुमार को भी थी।अजय कुमार मूल रूप से शहर कोतवाली के उर्दुबजार का निवासी है।बुधवार की शाम को मृतक संदीप कुमार तथा अजय कुमार को शराब के।नशे में देखा गया था।बुधवार की रात को संदीप की गला काटकर हत्या कर दी गयी।उसके बाद बाइक से लाश को उक्त स्थान पर।ले जाकर रेलवे लाइन के।बगल में रख दिया।

मृतका की माँ कलावती ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पुत्र को अजय कुमार तथा कल्पना अवैध सम्बन्ध के बदले पैसा मांगते थे।पैसा नही देने पर संदीप की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है।

थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: