चांदपुर में सरकारी विद्यालय को ग्रामीण बना रखे हैं कूड़ेदान और बांधते हैं जानवर कर रखे हैं अतिक्रमण

चांदपुर में सरकारी विद्यालय को ग्रामीण बना रखे हैं कूड़ेदान और बांधते हैं जानवर कर रखे हैं अतिक्रमण

संवाददाता दिलीप त्रिपाठी

सीतापुर जनपद के महमूदाबाद क्षेत्र के ब्लाक रामपुर मथुरा के अंतर्गत चांदपुर बाजार में सरकारी प्राथमिक विद्यालय फर्स्ट में आपको एक अलग तरीके की नजारा देखने को मिलेगा जहां पर सरकार का सख्त आदेश है की सरकारी विद्यालय हो या प्राइवेट विद्यालय हो सभी विद्यालय को स्वच्छ रखना है फूल पौधे लगाना है उनका ताकि वातावरण अच्छा रहे और बच्चों की बीमारियां उनसे दूर रहें लेकिन यहां पर यह सब छोड़कर आपको देखने को मिलेगा विद्यालय के सड़क से सटी बाउंड्री है जहां पर बाउंड्री से शुरू से लगा कर के लास्ट तक ग्रामीणों द्वारा जानवरों का गोबर से ढेर लगाए गए हैं और यह ढेर आज के नहीं है हर दिन आपको मिलेंगे देखने को और चारों तरफ बाउंड्री के गेट के सामने इतना कूड़ा मिलेगा कि जैसे कभी यहां साफ-सफाई हुई ना हो उसके पीछे आप चले जाएंगे दूसरी बाउंड्री के तरफ जानवर खिड़की में बांधे जाते हैं और जानवर को बैठने के लिए स्कूल की जमीन का यूज किया जा रहा है एक हिसाब से पूरी तरीके से स्कूल को चारों तरफ से अतिक्रमण से कब्जा कर रखे हैं ग्रामीण लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है हां ध्यान दिया तो मास्टर ने और मास्टर ने जो भी अभिभावक है या ग्रामीण है उनको अपने द्वारा एक लिखित नोटिस दिया गया है कि आप कृपया करके इन और गड्ढों को हटा लीजिए क्योंकि यहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं जिससे यहां यहां पर गंदगी से बीमारियां फैलने की काफी ज्यादा आशंका बनी रहती है जब वहां के प्रधानाध्यापक उमेश वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया हमने लिखित सूचना जो लोग अतिक्रमण कर रखे हैं जो लोग भूल गड्ढे लगा रहे हैं उनको दे रखी है हमारा पूछना या है क्या विद्यालय के सामने अतिक्रमण कर भूल गड्ढे लगाकर ही सबको ज्यादा फायदा मिलना है या फिर उस घोर गड्ढे को अपने खेत में ले जाकर डालो तब फायदा मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: