
दबंगो ने युवक की जमकर की पिटाई
मिश्रित /सीतापुर कस्बा मिश्रित के मोहल्ला सीताकुंड वार्ड नंबर एक निवासी अमित पुत्र रमाकांत ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि आज वह समय करीब 11 बजे के लग भग अपने घर के बाहर नाली साफ कर रहा था । तभी मोहल्ले के ही निवासी अढइया , धर्मेंद्र , धनीपाल , धनीराम , विष्णुू , अरुण पुत्र गण सरजू व भगवानदीन पुरानी रंजिश के चलते गंदी गंदी गालियां देने लगे । पीड़ित के विरोध करने पर सभी आरोपी एक राय होकर उस पर टूट पड़े और लात घूसों तथा लाठी-डंडों से जमकर मारने पीटने लगे । जिससे पीड़ित के गर्दन तथा शरीर में गंभीर चोटें आई हैं । पीड़ित का आरोप है । कि सभी आरोपियों ने जानमाल की धमकी देते हुए मोहल्ले में न रहने की धमकी दी है । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।