
सीतापुर मा0 सांसद सीतापुर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आर0डी0एस0एस0) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था यूनिवर्सल एम0ई0पी0लि0 द्वारा कराये गये सर्वे की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। इस योजनान्तर्गत 33/11 के0वी0 जर्जर तार बदलने का कार्य, जर्जर/खुले एल0टी0 तारों को ए0बी0सी0 से बदलने का कार्य, हाई लाइन लॉस (विद्युत चोरी वाले क्षेत्र) में खुले तारों को आर्मर्ड केबिल में बदलने का कार्य, अतिभारित 11/33 फीडर के विभक्तिकरण का कार्य तथा 11 के0वी0 फीडर के पृथक्करण का कार्य कराया जाना है। संबंधित अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में मेसर्स यूनिवर्सल मेप द्वारा लाइन हानियॉ को कम करने संबंधित कार्यों को 2 वर्ष के अन्दर पूर्ण किया जाना है तथा द्वितीय चरण में प्रीपेड स्मार्ट मीटरिंग से संबंधित कार्य किया जाना प्रस्तावित है। तृतीय चरण में 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण से संबंधित कार्य भी प्रस्तावित हैं। अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि जो भी सर्वे कार्य कराया जा रहा है उसकी निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु मेसर्स वैपकोस लि0 को मुख्यालय पर नियुक्त किया गया है।
मा0 सांसद राजेश वर्मा ने निर्देश दिये कि जो भी कार्य किया जाये, उसकी सूची ब्लॉकवार उपलब्ध करा दी जाये ताकि प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधि उस कार्य को उस ब्लॉक में करा सकें तथा कार्यों में आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कार्यों को पूर्ण किया जाये। साथ ही संबंधित को निर्देशित किया कि जो भी जर्जर तार हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर सही करा दिया जाये। उन्होंने अब तक प्राप्त हुये मैटीरियल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को जल्द से जल्द प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत जो मजरे व पुरवे विद्युतीकरण होने से छूट गये हैं उनका विद्युतीकरण करा दिया जाये तथा लटके व जर्जर तारों को ठीक ढंग सही करा दिया जाये ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाये।
बैठक के दौरान मा० राज्यमन्त्री, कारागार, उ0प्र0 सरकार सुरेश राही, मा0 नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्य मंत्री श्री राकेश राठौर ‘गुरू‘, मा0 विधायक मिश्रिख राम कृष्ण भार्गव, मा0 विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, जिलाधिकारी अनुज सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।