10 मार्च को नतीजे आने से पहले सामने आए अधिकांश एग्जिट पोल उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी का इशारा कर रहे हैं। एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के लिए गठबंधन की रणनीति विफल होती दिखाई दे रही है, वहीं बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर से अपने कोर वोट बैंक आधार तक सिमटती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस की बात की जाए तो इस बार भी वह यूपी में अपने 2017 के प्रदर्शन के आस-पास सिमटती नजर आ रही है, जबकि बीजेपी अपने वोट बैंक को मजबूती से अपने साथ बांधे रखने में सफल होती नजर आ रही है।