ग्राम सभा बिनौरा में आई 36 लाख रुपए की धनराशि फिर भी आज तक नही बनी इंटर लाकिंग सड़के और नालियां

ग्राम सभा बिनौरा में आई 36 लाख रुपए की धनराशि फिर भी आज तक नही बनी इंटर लाकिंग सड़के और नालियां ।

 

प्रधान बिनौरा सत्यम बैश्य और सचिव अमित चतुर्वेदी के लिए साबित हुई यह सरकारी धनराशि बरदान ।

 

मिश्रित सीतापुर / जीरो टारलेंस पर काम करने वाली भाजपा सरकार की सख्ती का रुख आखिर विकासखंड मिश्रित में क्यों नही दिखाई दे रहा है । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बिनौरा में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव व्दारा इंटर लाकिंग सड़के व नाली निर्माण कार्यों को सरकारी अभिलेखों में दर्शाकर सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है । ग्रामीणज्ञात हो कि पंचायत बिनौरा में ग्राम प्रधान सत्यम वैश्य और पंचायत सचिव अमित चतुर्वेदी की मिली भगत से मनरेगा योजना के अंतर्गत पप्पू के मकान से स्कूल तक इंटर लाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य एवं नहर पुलिया से तालाब तक इंटर लाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य 14 लाख 56 हजार रुपए की सरकारी धनराशि से कराया जाना था । इस कार्य की शुरुवात 1 अप्रैल 0 22 से होकर 4 मार्च 0 23 को पूर्ण कराना था । परन्तु पंचायत सचिव अमित चतुर्वेदी और ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक ने सभी कार्यों को सरकारी कागजों पर पूर्ण दिखाकर फर्जी मास्टररोल जारी करके कई किस्तो में यूपी पंचायत कांट्रेक्सन एण्ड सप्लायर फर्म को एक ही दिन में कई किस्ते जारी कर धन राशि का भुगतान कराके आपस बंदर बांट कर लिया है । जब कि मौके पर अभी तक किसी भी इंटर लाकिंग सड़क और नाली का निर्माण कार्य नही कराया गया है । इतना ही नही इसी ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में गांव में इंटर लाकिंग सड़के और नालियों के निर्माण कार्य को कागजों पर दिखाकर 21 लाख रुपए की सरकारी धनराशि निकाल कर बंदर बांट की जा चुकी है । मौके पर आज तक कोई भी निर्माण कार्य नही कराया गया है । जिसे जिलाधिकारी अनुज सिंह व्दारा मौके पर स्थलीय निरीक्षण करके देखा जा सकता है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए ग्राम पंचायत का स्थलीय निरीक्षण कराकर दोषी प्रधान , पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: