
मिश्रिख सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरा निवासी विशंभर पुत्र मैकू ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के ही निवासी राम भजन पुत्र सदानंद दिनांक 3 अप्रैल को पीड़ित की पत्नी को बहला-फुसलाकर बाआसिनाई के चलते कहीं भगा ले गया हैं । पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने साथ घर का सारा जेवर भी ले गई हैं । पीड़ित को शक है । कि आरोपी उसका जेवर लेकर कहीं जान माल की हानि पहुंचा सकता हैं । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।