
नगर निकाय चुनाव प्रथम चरण को लेकर प्रत्याशी के जीत हार के हो रहे दावे
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद(सीतापुर)
जनपद सीतापुर के महमूदाबाद, व,पैंतेपुर में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान होने के बाद लोग अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे हैं। आपको बता दें कि नगर निकाय के पहले चरण के मतदान समाप्त होने के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई है लेकिन शुक्रवार को-चौराहों, सड़कों,होटलों पर हार-जीत के कयास लगाते लोग नजर आए चर्चाओं के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी मों. अहमद, भाजपा प्रत्याशी अम्बरीष गुप्ता और निर्दलीय प्रत्याशी अतुल वर्मा के बीच जीत हार को लेकर उनके समर्थकों द्वारा गणित बैठाने की कवायद शुरू हो गई। किस बूथ से, कितने वोट, किस प्रत्याशी को मिले, इहालांकि 13 मई को परिणाम आने के बाद ही स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट होगी