नवनिर्मित पीएम आवास का छज्जा ढहा, चार घायल। 

नवनिर्मित पीएम आवास का छज्जा ढहा, चार घायल।

 

एक घायल को बिसवां भेजा गया सीएचसी

संवाददाता दिलीप त्रिपाठी

महमूदाबाद (सीतापुर)। सदरपुर थाना अन्तर्गत जहांगीराबाद कस्बे में शुक्रवार दोपहर एक नवनिर्मित पीएम आवास का छज्जा ढहने से राजगीर सहित घर के दरवाजे पर खेल रहे तीन बच्चे घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां से एक घायल बच्ची को बिसवां सीएचसी भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार गत दिनों जहांगीराबाद कस्बा निवासी राजकुमार उर्फ पज्जी की पत्नी गुंजा देवी को ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। राजकुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत आवास को पज्जी व उनकी पत्नी बनवा रही थी। बताते हैं कि आवास का निर्माण पड़ोस का ही रहने वाला राजगीर अरुण कुमार पुत्र रिखई कर रहा था। आवास का नीचे का भाग बन चुका था।छत पर दरवाजे के सामने बने आर सी सी छज्जे पर चार इंची रैलिंग के लिए दीवार बनाई जा रही थी। इसी बीच अचानक नवनिर्मित पूरा छज्जा दीवार सहित ढह गया जिससे दीवार जोड़ रहा राजगीर दीवार के ईंटों सहित सड़क पर आ गिरा तथा घर के दरवाजे पर खेल रहे तीन बच्चे सुमन 6वर्ष व ललिता 4वर्ष पुत्री राजकुमार उर्फ पज्जी तथा पड़ोस का रहने वाला लवकुश 6 वर्ष पुत्र पुत्तीलाल और राजगीर अरुण कुमार 25 वर्ष पुत्र रिखई सभी निवासीगण जहांगीराबाद थाना सदरपुर घायल हो गये। दोपहर का समय होने के कारण ज्यादातर पास पड़ोस के लोग घर पर ही थे। तुरन्त घायलों को कस्बा स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां सभी का उपचार किया गया। हांथ की उंगलियों में भयंकर टूट होने से घायल ललिता को बिसवां सीएचसी ले जाया गया है।

बताते चलें कि पज्जी की पत्नी गुंजा देवी सरकार द्वारा मिला जो आवास बनवा रही थी उसका रा मैटेरियल जैसे सीमेंट, मौरंग,सरिया आदि कस्बा स्थित रामजीवन गुप्ता अपनी दुकान से कर रहा था। दुकानदार रामजीवन गुप्ता ने अपनी दुकान से माईसेम ब्रांड की सादी सीमेंट व एसीसी सीमेंट भेजवायी थी। लोगों का यह भी कहना है कि आरसीसी के लिंटर में सरिया मानक से कम होने के कारण यह छज्जा ढह गया है। अब गरीबों के मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में गुणवत्ता की जांच के लिये कौन जिम्मेदार है यह बताने के लिये कोई तैय्यार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: