आन लाइन धोखा धड़ी करने वाले लोगों ने 75 हजार रुपए की कर ली ठगी

आन लाइन धोखा धड़ी करने वाले लोगों ने 75 हजार रुपए की कर ली ठगी ।

 

सीतापुर / कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रान्नूपुर वार्ड नंबर एक निवासी उत्कर्ष शुक्ला पुत्र रतन शुक्ला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40015423028571 पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि फेसबुक के माध्यम से 40 हजार रुपए में बिकने वाला ओपो रेनो 6 प्रो मोबाइल फोन आफर के माध्यम से मात्र 3650 रुपए में सेल किया जा रहा था । जिससे उसने 4 मई को सायं 9 बजे के लग भग मोबाइल नंबर 896178 8787 पर संपर्क किया । और उनके कहने पर 3650 रुपए में मोबाइल फोन खरीदने की डील पक्की करते हुए दिए गए मोबाइल नम्बर पर आन लाइन पेमेंट कर दिया । परंतु उन्होंने कहा कि आपका पेमेंट लेट आया है । इस लिए आप इसी नंबर पर 18 हजार रुपए लेट पेमेंट भेज दो । उसने वह भी भेज दिए । लेकिन मोबाइल फोन की डिलीवरी नहीं की गई । इस तरह आन लाइन धोखा धड़ी करने वाले लोगों ने पीड़ित से कई किश्तों में पैसे की मांग की । और वह फोन मोबाइल फोन मंगाने के लालच में भेजता रहा । पीड़ित ने निखिल कुशवाहा यूपीआईडी नं. 99 4005338 व पूनम यूपीआईडी नंबर 90 5080 1417 केनरा बैंक के खातों में कुल 75 हजार रुपए की धनराशि भेज दी । लेकिन मोबाइल फोन की डिलीवरी नही दी गई । डिलीवरी मांगने पर बराबर पैसों की मांग होती रही । जिससे पीड़ित को आन लाइन धोखा धड़ी होने का अहसास हुआ । उसने आन लाइन धोखा धड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के विरुद्ध आनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: