
*समाजसेवी जज सिंह अन्ना का आमरण अनशन टूटा*
धनंजय सिंह के करीबी जिला परिषद सदस्य पंडित दिनेश त्रिपाठी के हाथों से टूटा, मांगे मानी गई*।
जौनपुर/ब्यूरो चीफ,, अरुण कुमार दूबे नैमिष टुडे
जौनपुर समाजसेवी जज सिंह अन्ना का आंदोलन तीव्र गति से जारी रहा दिनभर सैकड़ों बड़े नेता पहुंचे पप्पू माली अपना दल के प्रदेश सचिव की पूरी टीम पहुंची, राजेंद्र सिंह भाजपा किसान मोर्चा के साथ बहुत से अधिवक्ता पहुंचे। जन प्रयास सेवा समिति के सभी सदस्य पहुंचे, करणी सेना जिलाध्यक्ष के साथ पूरी टीम पहुंची और सैकड़ों ग्रामीण बड़े नेता, बहुत से पत्रकार पहुंचे दिनभर अन्ना के साथ हलचल मचाते रहे और जिलाधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे, अन्ना ने जिला कचहरी में रैली भी निकाली। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और धनंजय सिंह के करीबी दिनेश त्रिपाठी पहुंचते हैं और 2 बजकर 30 मिनट पर अन्ना को संदेश देते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सड़क पर सड़क बनाने के लिए गिट्टी गिरा दी गई है जिला परिषद जौनपुर द्वारा स्वयं गिट्टी गिरा कर सड़क बनवाई जाएगी और जिला परिषद के अपर जिलाधिकारी और इंजीनियर ने इसकी संस्तुति कर दी है इस सड़क का निर्माण कल से शुरू हो जाएगा और 10 अप्रैल के अंदर सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। अन्ना ने कहा कि हमारी मांग सड़क बनाने की है शासन से लोह लेने की नहीं है इसलिए अन्ना ने अपना अनशन तोड़ा। आज चौथे दिन अन्ना के अनशन में बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा हुआ सबने एक स्वर से अन्ना का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन की भर्त्सना की और चिकित्सा विभाग की टीम भी 2:00 बजे पहुंची और अन्ना का स्वास्थ्य परीक्षण किया और अन्ना को अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन अन्ना अस्पताल नहीं गये।