
मिश्रिख सीतापुर / विकास खंड मिश्रख मिश्रिख से चंद कदम की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत जसरथपुर में अकबरपुर जाने वाली जाने वाले संपर्क मार्ग पर आज लग भग 75 से 80 वर्षीय दो बुजुर्ग शराब के नशे में धुत पड़े हुए देखे गए । ग्रामीणों की माने तो वह सुबह दिन के 11 बजे से नशे में धुत सड़क के किनारे पढ़े है । अब सवाल यह उठता है । कि जब यह बुजुर्ग इस तरीके की हरकत करते हुए शराब के नशे में धुत होकर सड़कों के किनारे अस्त-व्यस्त होकर पड़े रहेंगे । तो इनके परिवार का क्या हाल होगा । यह देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । यहां के स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों पर इस अनैतिक कार्य करने हेतु रोकने के लिए आवस्यक कार्यवाही करने की मांग की है । ताकि समांज में एक स्वच्छ और शुद्ध वातावरण स्थापित हो सके ।