
*कबके बिछड़े हुये हम आज कहा आ कर मिले*
मैगलगंज की कोतवाली क्षेत्र की चौकी औरंगाबाद के अंतर्गत रात्रि गस्त के समय माखनलाल चौराहे के पास ग्राम सलाहपुर निवासी अरविंद उर्फ विपिन कुमार रात को घूमते हुए मिला जिसको चौकी प्रभारी के द्वारा औरंगाबाद चौकी लाया गया पूछताछ के बाद बमुश्किल अरविंद ने अपना नाम व पता बताया आपको बता दें अरविंद कुमार कुछ मानसिक बीमारी से भी ग्रस्त है जिसके बाद गाँव में उसके सूचना पहुचाई गई जिसके बाद अरविंद के पिता सूंदर लाल ने बताया कि अरविंद पिछले दो साल पहले अपनी बहन ग्राम रमुआपुर गया था उसके बाद से इसका कुछ पता नहीं चला पिता और माता को अरविंद की सुपुर्दगी दे दी गई दोनो बुजुर्ग दम्पत्ति की आँखों में खुशी के आँसू आ गए दोनो बुजुर्गों ने चौकी प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह का ह्रदय से आभार व्यक्त किया