
नगर निकाय चुनाव हेतु एस डी एम बदलापुर ने दी बदलापुर नगर पंचायत वासियों को जानकारी
बदलापुर / जौनपुर /अरुण कुमार दूबे
उप जिला धिकारी बदलापुर ऋषभ देश राज पुण्डीर ने बताया कि
बदलापुर नगर पंचायत के चुनाव हेतु निर्मित ड्राफ्ट मतदाता सूची में परिवर्धन/संशोधन/विलोपन के लिए दिनांक 11 मार्च से 17 मार्च का समय दिया गया है। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में न जुड़ा हो, या सूची से ना कटा हो, या 1 वार्ड के वोटर का नाम किसी अन्य वार्ड में प्रकाशित हो तो आप इसका संशोधन कराने के लिए अपने-अपने बीएलओ से संपर्क करके, संबंधित फॉर्म भर कर, अभिलेखों और साक्ष्यों के साथ अपना परिवर्धन/संशोधन/विलोपन आवेदन पत्र अपने बीएलओ को जमा करें ताकि फाइनल मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।