
*पूर्व प्रधान के आवास पर होली मिलन समारोह में पहुंचे गांव व क्षेत्र के लोग*
बदलापुर/जौनपुर/अरुण कुमार दूबे
बदलापुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा पूरालाल में पूर्व प्रधान के घर पर हुआ होली मिलन समारोह परंपरागत अबीर, गुलाल, लगाकर एक दूसरे के गले मिलते हुए लोग गांव व क्षेत्र के लोगों के साथ किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन।
पूर्व प्रधान पुत्र राजेश कुमार दूबे(भोला) द्वारा अपने निवास स्थान पूरालाल में गांव संभ्रांत जनों के साथ व सभी नव युवाओं के साथ व क्षेत्रीय संभ्रांत जन भी उपस्थित थे होली मिलन का महत्व को समझते हुए प्राचीन सभ्यता एवं अनेक तथ्यों पर प्रकाश डाला हिन्दू, मुस्लिम,सिख, ईसाई,आपस में सब भाई भाई की नीत पर चलकर आपस में भाईचारा कायम रखने के लिए आग्रह किये। इस मौके पर उपस्थित जन रवि कांत दूबे, पन्ने लाल सिंह, जय प्रकाश सिंह, राजेश यादव, राजू सिंह,ज्ञानेश दुबे, शुशील दूबे, बब्लू दुबे,विजय दूबे, मनोज दुबे, अभिषेक दुबे, शिवम् दुबे, भारी संख्या में बच्चे महिलाएं भी उपस्थित थीं। अन्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।