
मिश्रिख सीतापुर / ग्राम खनेहुना मजरा आंट निवासी राम प्रसाद शुक्ला पुत्र रामभरोसे शुक्ला ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह कस्बा मिश्रिख के मोहल्ला चंदूपुर में पुरानी पुलिस चौकी के पास किराए पर मकान लेकर रहते है । पेशे से अध्यापक हैं । 6 मार्च की सुबह उनकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर यूपी 34 जेड 20 87 घर के बाहर खड़ी थी । जैसे वह घर के अंदर घुसे तभी अज्ञात चोरों द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर ली गई है । पीड़ित जब घर से बाहर निकला तो मोटर साइकिल वहां से गायब मिली । उसने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं अता पता नहीं चल सका हैं । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।