रंगों का पावन पर्व होली नैमिषारण्य तीर्थ में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया

नैमिषारण्य

रंगों का पावन पर्व होली नैमिषारण्य तीर्थ में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर स्थानीय लोगो व श्रद्धालुओं ने परम्परागत रूप से एक और जहां होलिका दहन स्थल पर जाकर पारम्परिक पूजन किया वही नगर के मन्दिरों में भगवान के दर्शन पूजन का भी दौर चलता रहा , इस मौके पर पूरे दिन नगर में रंग गुलाल से होली का दौर देर शाम तक चलता रहा वही होली की शाम को नैमिषारण्य में चक्र तीर्थ स्थित भूतेश्वर नाथ का पुजारी राजनारायण पांडेय द्वारा अंबिर गुलाल से आकर्षक श्रृंगार किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा वही तीर्थ प्रांगण पर ही स्थानीय लोगो को नैमिष आचार्य रमेश चन्द्र शास्त्री व माँ ललिता देवी मंदिर में आचार्य सदानन्द द्विवेदी द्वारा नवसम्वत्सर का महत्व और नव सम्वत्सर में राशियों पर प्रभाव और इस वर्ष का फलादेश बताया गया इस वर्ष के सम्वत्सर के अनुदार नवीन संवत्सर का नाम नल सवंत्सर हैं l राजा बुध और मन्त्री शुक्र रोहिणी का वास समुद्र मे संवत्सर का वास मालाकार के घर होगा, इस बार संवत का वाहन झूला हैं संवत का वाहन झूला होने से पश्चिमी देशों मे परस्पर युद्ध की स्थित बनी रहेगी मिथुन राशि में षडाष्टक रहेगा जिससे या राशि वाले पंचांग दान करें 31 मार्च 2023 को शुरू वास्तु होंगे गुरु तो होंगे और 29 अप्रैल 2023 को उदय होंगे इस बार सावन महीने में अधिक मास का सहयोग बनेगा और इस वर्ष 352 की पड़ेगी तीन सोमवती अमावस्या पड़ेगी सावन, कार्तिक, चैत्र महीने मे पड़ेगी शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण का संयोग बनेगाl

राशि फल -मेष 2 लाभ 5 खर्च सम्मान, षडाष्टक वृष् राशि 11 लाभ 11 खर्च लोक निंदा 12 वी बृहस्पति जो 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक, मिथुन राशि 2 लाभ 11 खर्च रोग षडाष्टक कर्क 11 लाभ 5 खर्च विजय शनि की डैय्या, सिंह राशि 14 लाभ 2 खर्च विजय, कन्या राशि 2 लाभ 11 खर्च रोग 8 वी बृहस्पति खराब जो 22 अप्रैल से तुला राशि 11 लाभ 11 खर्च लोकनिंदा, वृश्चिक राशि 2 लाभ 5 खर्च सम्मान शनि की ढैय्या खराब, धनु राशि 14 लाभ 8 खर्च लोकनिंदा, मकर राशि 11 लाभ 5 खर्च विजय पैर पर शनि चौथी बृहस्पति 22अप्रैल से 23 तक कुम्भ राशि 11 लाभ 5 खर्च विजय पेट पर शनि, मीन राशि 14 लाभ 8 खर्च लोकनिंदा शिर पर शनि हैं l संवत पूर्ण होने के बाद लोगो ने महाराज को तिलक कर दक्षिणा प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: