
विहिप की प्रखंड,नगर की बैठक में हुई दायित्वों की घोषणा
आगरा। विश्व हिंदू परिषद की नगर,प्रखंड के दायित्वों की घोषणा को लेकर एक बैठक संघ कार्यालय शिवाजी नगर में की गई। जिसमें नगर,प्रखंडों के दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें विजय गुर्जर नगरअध्यक्ष,विहिप हरिओम परमार विहिप नगर उपाध्यक्ष रोहित शर्मा विहिप मीडिया प्रभारी नगर संयोजक केके,सह संयोजक शिवम तोमर बैठक में मुख्य रूप से विशाल चतुर्वेदी, बंटी ठाकुर मनीष झा,डोंगर सिंह चौहान, मयंक शर्मा,सुनील चौहान,बंटी सचिन,चन्दन व प्रशांत अन्य रहे। बैठक के बाद में कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर पर महाआरती भी की।