
*चौंकी खुर्द रिटायर्ड एस.पी.सभाजीत पान्डेय के गृह निवास पर पहुंचे नेता बड़े अधिकारी*
मछली शहर विस. चौकी खुर्द रिटायर्ड एस.पी.सभाजीत पांडे के यहां अखण्ड रामायण का महा प्रसाद लेने पहुंचे बड़े बड़े अधिकारी और नेता
मछलीशहर/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे
मछली शहर विधानसभा की मछली शहर जंघई रोड पर चौकी खुर्द गांव की रिटायर्ड एसपी सभाजीत पांडे के यहां रामायण प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे बड़े-बड़े अधिकारी और नेता समस्त अधिकारी महाप्रसाद लेकर ही गये । सभाजीत पांडे के बड़े बड़े पुत्र डॉ.सुशील कुमार पांडेय अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में प्रोफेसर है सभाजीत पांडे की वाणी अम्रित समान है सभाजीत पांडे के यहां पहुंचने वाले नेता सांसद बीपी सरोज,जज सिंह, अन्ना,अधिकारियों में जस्टिस डी. पी. सिंह कमिश्नर कौशल राज शर्मा लखनऊ,, योगेश मिश्रा आईएएस अधिकारी शाहजहां पुर,कमांडेंट होमगार्ड कानपुर विश्वंभर मिश्रा, उप जिलाधिकारी मछली शहर सीओ मछली शहर थानाध्यक्ष मीरगंज, रिटायर्ड आईएएस गिरजा शंकर तिवारी, राजकीय इंटर कॉलेज प्रयाग के प्राचार्य डॉ प्रवीण चंद्र पांडे, अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और वैज्ञानिक, दुनिया के टाप 2% वैज्ञानिकों में प्रोफेसर आदित्य खंपारिया, डॉक्टर नीरज तिवारी डॉ शंकर लाल ,राजकीय चिकित्सा अधिकारी सचिवालय बृजेश कुमार सिंह,डा.अरूण प्रताप सिंह अहमदाबाद, आईं.ए. एस. योगेश मिश्रा जिनके चारों भाई आईएएस है।