Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को (दूसरे चरण) में मतदान हो चुका है.मतगणना में सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं. मगर, बरेली में सबसे अधिक सट्टा बरेली की कैंट, नवाबगंज और मीरगंज सीट पर लगा है. सट्टा बाजार में तीन विधानसभा सीट सपा के खाते में जाने का अनुमान लगाया गया है. इन सीटों पर सट्टेबाज सट्टा लगाने को तैयार नहीं हैं, जबकि भाजपा को विथरी चैनपुर, शहर और आंवला की सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसलिए यहां सपा की सीट पर जीत का सट्टा काफी कम लगा है. मगर, यह सिर्फ सट्टेबाजों की कयासबाजी है. असली फैसला 10 मार्च को सुबह 11 बजे तक हो जाएगा.
बीजेपी पर कोई सट्टा लगाने को तैयार नहीं
सट्टा बाजार में बरेली की भोजीपुरा, फरीदपुर और बहेड़ी विधानसभा सीट सपा के खाते में बताई जा रही है. यहां भाजपा की जीत पर 100 रुपये के 500 रुपये दिए जा रहे हैं, लेकिन कोई भी लगाने को तैयार नहीं है. शहर के किला, सिकलापुर, प्रेमनगर और पुराना शहर में सट्टेबाजों के पास काफी भीड़ है, लेकिन इन सीट पर सट्टा लगाने वाले नहीं भोजीपुरा का चुनावी समीकरण
भोजीपुरा में सपा ने पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम को टिकट दिया है. यहां से भाजपा ने अपने विधायक पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य पर एक बार फिर दांव लगाया है. फरीदपुर सुरक्षित सीट पर सपा ने पूर्व विधायक विजयपाल सिंह को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने अपने विधायक डॉ. श्याम विहारी लाल और बहेड़ी सीट पर सपा ने पूर्व मंत्री अताउर्रहमान और भाजपा ने विधायक एवं राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह को टिकट दिया है. हालांकि, इन तीनों सीट पर सपा से भाजपा का मुकाबला होगा.हैं.