
दिल्ली: देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सिसी मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे। हवाईअड्डे पर सिसी का स्वागत करने के लिए कई राजनायिक उपस्थित रहे। अल-सिसी उस वर्ष गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हो रहे हैं, जब भारत एवं मिस्र राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 गौरवपूर्ण वर्ष मना रहे हैं। मंगलवार को अल-सिसी 24 से 27 जनवरी तक चार दिवसीय यात्रा के लिए पांच मंत्रियों एवं शीर्ष अफसरों के साथ नई दिल्ली पहुंचे। ऐसा पहली बार है कि मिस्र के राष्ट्रपति को भारत के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।। मिस्र और भारत ने अपने G20 प्रेसीडेंसी के चलते काहिरा को “अतिथि देश” के तौर पर आमंत्रित करने के साथ मजबूत संबंध बनाए रखे। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, बुधवार को अल-सिसी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जहां वह अपने भारतीय समकक्ष द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं विदेश मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात करेंगे।