
DELHI: राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर ढाई बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में महसूस किए गए.
फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका में बताया गया है. इसका उपरिकेंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर अंदर था। 5.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके नेपाल के अलावा भारत के कई शहरों में करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए. इस भूकंप की वजह से राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.