
अमेरिका के पेंसिलवेनिया में एक अजीबो-गरीब घटना घटी. वहां एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को 42 साल के लीयो लेमोंट टोनी नाम के कस्टमर ने बंधक बना लिया.
पिज्जा डिलीवरी बॉय की गलती ने पिज्जा के साथ कोल्ड ड्रिंक लाना भूल गया था. इसकी वजह से लीयो लेमोंट टोनी ने उसे बंधक बना लिया. इस मामले ने सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां भी बटोरी.
पुलिस के मुताबिक टोनी ने 15 दिसंबर को एक लोकल पिज्जा रेस्तरां, प्राइमो पिज्जा से पिज्जा ऑर्डर किया था. डिलीवरी मैन के पिज्जा देने के बाद, टोनी ने रूम से बाहर आकर पूछा कि पिज्जा के साथ कोल्ड ड्रिंक क्यों नहीं लाए? इस सवाल के जवाब पर डिलीवरी बॉय बोला कि गलती से मैं भूल गया. इतना सुनते ही टोनी गुस्से से आगबबूला हो गया.