
*कड़ाके की ठंड ने बरपाया कहर बदलापुर शासन विफलता के बाद विधायक बाबा दूबे के निर्देश पर हुई अलाव की व्यवस्था*
बदलापुर/जौनपुर अरुण कुमार दूबे
आइए बताते चलें इन दिनों कड़ाके की ठंड से आम जन मानस जहां है बेहल वहीं बदलापुर शासन की विफलता को देखकर विधायक ओम प्रकाश दूबे (बाबा) दुबे के निर्देश पर बदलापुर नगर पंचायत में सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करते हुए समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी राकेश मौर्य द्वारा बदलापुर नगर पंचायत में आम जन मानस की सेवा के लिए राकेश मौर्य कटिबद्ध है आज एक बार फिर सेवा करने का उन्हें अवसर मिला 07जनवरी 2023 को सुबह 7 बजे से अलाव की व्यवस्था की गई क्रमशः बदलापुर चौराहे पर स्टेट बैंक, सिंगरामऊ रोड़, घनश्यामपुर रोड़ गली में हनुमान मंदिर, सब्जी मंडी, सरकारी अस्पताल, महराजगंज रोड़ तहसील गेट के पास सुख्खू मिठाई वाले के पास अलाव की व्यवस्था सुदृढ़ हुई जहां आम जन मानस की सेवा में समर्पित किया गया एक कहावत चरितार्थ होते हुए दिखाई दी। सहयोग और समर्पण से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। विधायक बाबा दूबे के निर्देश से कड़ाके की ठंड से बदलापुर नगर पंचायत वासियों वह आम जनमानस को राहत मिली। वहीं बाबा दुबे के सराहनीय कार्य से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।