
खेरागढ़ में 18 को द्वितीय अग्रवाल सामूहिक एकादशी उद्यापन
पवन सिकरवार
आगरा। अग्रवाल वेलफेयर सोसाइटी खेरागढ़ द्वारा द्वितीय अग्रवाल सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह का आयोजन 18-19 जनवरी को अग्रवाल भवन सैंया रोड़ खेरागढ़ में किया जा रहा है। इस आयोजन में अग्रवाल समाज के बंधु एकादशी उद्यापन करने के लिए सोसाइटी के सदस्यों से संपर्क कर पंजीकरण करा सकते है।
पंजीकरण कराने हेतु स्थान शिव प्रसाद बंसल बाइ पास रोड़,कृष्ण कुमार पंसारी तहसील रोड़,रामावतार मंगल एचपी गेस हृदेश अग्रवाल आदित्य बैटरी बाइ पास रॉड खेरागढ़ में संपर्क कर सकते है।
रामावतार मंगल ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिना लाभ-हानि के समर्पण एवं सेवा भाव से एकादशी का उद्यापन कराना है। एकादशी उद्यापन का अनुष्ठान मानव जीवन मे श्रेष्ठ अनुष्ठानों में से एक होता है।