
भाकियू (भानु)करेगा शमसाबाद एसडीओ ऑफिस का घेराव
पवन सिकरवार
आगरा। भारतीय किसान यूनियन (भानु) विद्युत विभाग के एसडीओ ऑफिस का घेराव करेगा भाकियू के राष्ट्रीय सह आईटी प्रभारी के निर्देशानुसार 26 दिसम्बर सोमवार को 11 बजे तानाशाही के विरोध में एसडीओ विद्युत विभाग शमसाबाद का घेराव करेगा। घेराव पं विवेक शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष मजदूर मोर्चा ,युवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र जसावत के नेतृत्व में किया जाएगा। सभी किसान व संघठन के पदाधिकारियों से समय पर शामिल होने की अपील की गई है।