अपर जिलाधिकारी नगर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ किया नगर कीर्तन मार्ग का भ्रमण

अपर जिलाधिकारी नगर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ किया नगर कीर्तन मार्ग का भ्रमण

 

 

पवन सिकरवार

आगरा। आठ जनवरी को श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की व्यवस्थाओं के लिए आगरा के अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र यादव, एसीएम 4 ऋषि , एसीएम 5 विजय कुमार शर्मा,ट्रैफिक इंस्पेक्टर ब्रजेश पाठक,इंस्पेक्टर रकाबगंज प्रदीप कुमार फायर विभाग से प्रहलाद सिंह सब इंस्पेक्टर ,टोरेंट से भूपेंद्र सिंह के साथ गुरुद्वारा बालूगंज से गुरुद्वारा माईथान तक के मार्ग का भ्रमण किया।

बालूगंज चौराहे पर गुरुद्वारा प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल,राजेंद्र सिंह,मनमोहन सिंह,अमरजीत सिंह सेठी आदि ने गुरुद्वारे के पास हाई मास्ट लाइट,बंद हुई स्ट्रीट लाइट एवम ट्रैफिक डायवर्सन की ओर ध्यान इंगित किया।साथ इस चौराहे आगे झूलती हुई केवल की तारें दिखाई।

कलेक्ट्री फ्लाई ओवर से सदर भट्टी मार्ग पर अंधकार की व्यवस्था दिखाई।

सदर भट्टी चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्सन,मीरा हुसैनी चौराहे पर टूटा हुआ शौचालय,शराब की दुकान,छीपीटोला, फुब्बारा, फुलट्टी और घटिया चौराहे पर नगर कीर्तन के समय ट्रैफिक डायवर्सन की तरफ ध्यान आकर्षित किया।

गुरुद्वारा माईथान वाली गली मे जल निगम द्वारा खुदाई दिखाई। जिस पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व 29 दिसंबर से पूर्व गली ठीक करवाने के लिए आदेशित किया।

कोतवाली थाने के बराबर से डलाब घर साथ पूरे मार्ग मे गड्डे, टूटी सड़के,टूटी हुई मैन हाल के ढक्कन और एक दो जगह सीवेज ओवर फ्लो,बंद हुए प्रकाश बिंदु और जगह लटकी हुई केवल की ओर ध्यान दिलाने पर अपर जिलाधिकारी नगर ने अपने साथ मे चल रहे अधिकारियों को व्यवस्थायों को समय से पूर्व चुस्त दुरुस्त करने को कहा।साथ नगर निगम के अधिकारियों को शाम के एक बार फिर नगर कीर्तन कमेटी के साथ भ्रमण करने के आदेश दिए।

सुरक्षा के सवाल पर कोतवाली थाने मे शीघ्र ए सी एम पंचम की अध्यक्षता में मीटिंग बुलवाने के लिए आदेशित किया।

भ्रमण से पूर्व गुरुद्वारा बालूगंज एवम समापन पर गुरुद्वारा माईथान पर सभी ने माथा टेका और नगर कीर्तन के कामयाबी की अरदास की।

भ्रमण मे प्रधान कंवल दीप सिंह,हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह,समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, मंत्री पुत्र बधु सिमरन उपाध्याय,परमात्मा सिंह, वीरेंद्र सिंह,हरमिंदर सिंह पाली,रशपाल सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: