
दौराला रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह सहारनपुर दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में अचानक से आग लग गई थी। आग की लपटों के दौरान रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।दरअसल, ट्रेन के इंजन और तीन कोच से उठती लपटों के बीच लोगों ने बाकी के कोच को काटकर अलग किया। इतना ही नहीं, यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पूरी ट्रेन को आग की चपेट में आने से बचाने के लिए धक्का देकर दूर कियायात्रियों द्वारा पैसेंजर ट्रेन को धक्कर लेकर दूर ले जाते हुए का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट कर रहे है और इसे एकता की ताकत बता रहे हैं। प्राप्त समाचार के मुताबिक, रोज की तरह आज भी सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन अपने राइट टाइम 7:10 पर दौराला रेलवे स्टेशन पहुंची थी।ट्रेन जैसे ही दौराला स्टेशन पर रुकी, वैसे ही ट्रेन के दो डिब्बों और इंजन में आग लग गई और लपटें उठने लगीं। धुओं के गुबार से पूरा स्टेशन ढक गया। प्लेटफॉर्म पर खड़े हुए कुछ यात्रियों ने जब यह धुंआ देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया।