
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार की मौत
आगरा। धौलपुर -भरतपुर राजमार्ग पर गुरुवार शाम को सिद्ध बाबा मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्ड्म के लिए आगरा भेज दिया।
बताया जाता है कि हरिओम धौलपुर से भरतपुर की तरफ जा रहा था तभी सुरेंद्र स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया जहां घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि मृतक हरिओम उम्र 20 पुत्र महेंद्र सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।