
*स्वर्गीय गोकुल नाथ दुबे की पूर्ण तिथि 19/12/2022 को माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार द्वारा मनाया गया*
बदलापुर/जौनपुर/ ब्यूरो
समाजसेवी स्वर्गीय गोकुल नाथ दुबे प्रमुख रहे संस्थापक, प्रबंधक धर्मा देवी इन्टर कालेज ढेमा गोकुल नाथ महा विद्यालय प्रबंधन रहे और दो बार ब्लाक प्रमुख महराजगंज रहे। कई विद्यालयों के अध्यक्ष रहे। आज हम सभी के बीच सिर्फ स्वर्गीय गोकुल नाथ की यादें रह गई है जो सदी नायक के रुप में हम सभी जानते हैं।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनकी पूर्ण तिथि नम आंखों से समाज के हर वर्ग के लोग याद करते है हमारे क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले महापुरुष नायक थे उनकी कमी सदैव समाज मे खलती रहेंगी। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय जन शिक्षक व शिक्षिकाएं समस्त बालक बालिकाएं व समाज के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रबंधक सुधांशु दुबे, पंडित हितांशु दुबे
धर्मा देवी इन्टर कालेज
प्रिंसिपल दया शंकर मिश्र
राजेश कुमार दुबे, प्रवक्ता हिंदी
विनय उपा, दीपक यादव, राजेश कुमार यादव, महेंद्र यादव, पन्नालाल दुबे,
शैव्या सिंह, गीता सिंह, शीतांशु दुबे,जटा शंकर दूबे, पप्पू खरवार, एवम समस्त वि
द्यालय परिवार
गुरु सिंह, श्याम शंकर बारी,राज कुमार मौर्य,आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।